NATIONAL
NEW DELHI
दिल्ली में कोविड-19 से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाके सील: सिसोदिया
Thursday, April 9, 2020
Edit
नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों को सील कर दिया है। सरकार के अनुसार, अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों में संगम विहार, मालवीय नगर और जहाँगीर पुरी के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया है जिन्हें ‘‘प्रसार नियंत्रण क्षेत्र’’ के रूप में अधिसूचित किया गया है।
ऐसे क्षेत्रों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं आ सकते और सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘किसी को भी इन क्षेत्रों से प्रवेश करने या वहां से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’
Previous article
Next article