बिहार के सिवान में कोरोना पॉजिटिव मिले तो बलिया में बढ़ी निगरानी


- सिवान में कोरोना के प्रसार के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने लिया निणय

- उस पार से न तो कोई आएगा न जाएगा, नदी में भी आवाजाही नहीं
increased-surveillance-in-ballia-if-found-corona-positive-in-siwan-bihar
निरीक्षण करते डीएम और एसपी (TPT)


बलिया। सिवान जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिले से लगी सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को डीएम-एसपी में सिवान से लगे बार्डर एरिया का निरीक्षण किया। बिहार के सिवान का रघुनाथपुर प्रखंड बलिया के मनियर विकास खण्ड के गांवों से सटा है। दोनों तरफ के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। रघुनाथपुर के गांवों में आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है।

डीएम श्री शाही ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के साथ बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर, भोजपुरवा, चक्की दियर व किर्तुपुर में जाकर जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने लोगों से भी बातचीत की और उस पार के किसी भी व्यक्ति के टच में नहीं रहने और न ही इधर आने देने की सलाह दी। ग्रामीणों से कहा कि कोई नाव भी आए तो वापस लौटा दें। कोई नहीं मानता है तो तत्काल स्थानीय पुलिस या कंट्रोल रूम को बताएं।

पढ़ें: सड़क दुर्घटना में बहन की मौत भाई घायल

उन्होंने बांसडीह कोतवाल को निर्देश दिया कि सीमा पर हमेशा पुलिस बल की निगरानी रहे। किसी भी हाल में कोई भी व्यक्ति इस पार से उस पार या उस पार से उस पार नहीं आना-जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नदी में कोई भी मछुआरा भी नहीं दिखना चाहिए। स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि इन गांवों में लगातार लाउडस्पीकर पर यह प्रचार किया जाए कि नदी की तरफ कोई ना जाए। डीएम ने कहा कि निगरानी के लिए जरूरत पड़ी तो जिले से भी पुलिस फोर्स उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद बांसडीह कचहरी, सहतवार व बैरिया में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3