अगली कतार के योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं पत्रकार: राम गोविंद चौधरी

 journalists-working-as-front-line-warriors
TPT

बलिया। नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मीडिया कर्मियों की सुविधा और सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि कोविड 19 कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में देश के मीडिया कर्मी अगली कतार के योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं। 

यही लोग हैं जो सरकार की बात जनता तक और जनता की बात सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । साथ ही व्यवस्थाओं में कही व्यवधान आता है उसे भी उजागर करने का काम करते है।

कहा कि मैं इस महामारी के खिलाफ छिड़ी जंग में मीडियाकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने विधायक निधि से एक लाख देने का प्रस्ताव किया था कितु गाइड लाइन में उल्लेख न होने के कारण इसका लाभ पत्रकारों को नहीं मिला। इसलिए गाइड लाइन में संशोधन किया जाय। केंद्र सरकार देश के सभी पत्रकारों का 50 लाख का दुर्घटना बीमा अपनी तरफ से कराए। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3