मोर्चरी में एक हफ्ते से पिता की लाश, गांव में एक साल के बेटे ने पिता के कागज के पुतले को दी आग

marchari-me-pita-ki-lash-putala-banakar-hua-dah-sanskar
TPT

गोरखपुर। दिल्ली में एक शव हफ्ते भर से अंतिम संस्कार के लिए इंतजार में है। उधर गांव में गरीबी से बदहाल पत्नी की बेबसी यह है कि छोटे-छोटे 5 बच्चों को लेकर इतनी दूर जा नहीं सकती। पोस्टमार्टम कराकर शव को गांव लेकर आ नहीं सकती। लाक डाउन की इस त्रासदी में उस लाश और परिवार के बीच लगभग 850 किलोमीटर का फासला है। 

लाचारी के बीच गांव वालों के कहने पर पति के नाम का पुतला बनाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा। एक साल के बेटे से पुतले को मुखाग्नि दिलाई गई और तहसीलदार के जरिए दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया गया कि वह उनके पति का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही कर दें और संभव हो तो उनकी अस्थियां गांव तक पहुंचा दें। 

गोरखपुर जिले के चौरी चौरा के गांव के डुमरी खुर्द में टूटी झोपड़ी में रहने वाले परिवार का मुखिया सुनील देहाड़ी मजदूर था जो दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3