NATIONAL
NEW DELHI
TRADING
मोदी कैबिनेट की अहम मीटिंग कल राहत पैकेज पर हो सकता है बड़ा ऐलान
Tuesday, April 14, 2020
Edit
TPT |
नई दिल्ली। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बाद केंद्र सरकार अब कुछ बड़े फैसले ले सकती है। मोदी मंत्रिमंडल की बैठक कल यानी बुधवार शाम 5.30 बजे होगी। पिछली बार की तरह इस बार भी कैबिनेट मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो सकती है। माना जा रहा है कि बैठक में कुछ सेक्टर को ढील देने पर सहमति बन सकती है। साथ ही कोरोना से निपटने के मेगा प्लान पर मंथन होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया है। इस ऐलान के साथ पीएम मोदी ने कहा कि कल सरकार की तरफ से एक गाइडलाइन जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस गाइडलाइन की चर्चा मोदी कैबिनेट की मीटिंग में हो सकती है। किसानों के साथ ही कुछ सेक्टर को राहत दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन कि मियाद को आगे बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये निर्धारित किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। यानि 3 मई तक हम सभी को, प्रत्येक देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा।
Previous article
Next article