'रामायण' की जगह टेलीकास्ट होगा 'उत्तर रामायण', श्रीकृष्णा की वापसी की भी तैयारी

on-the-place-of-ramayana-telicoste-uttar-ramayan-preparation-of-shri-krishana
TPT

मुंबई। लॉकडाउन के बीच जनता की मांग पर शुरू हुए 'रामायण' की सफलता के बाद दूरदर्शन अब 'लव कुश' का पुनः प्रसारण करने जा रहा है, जिसे मूलरूप से 'उत्तर रामायण' के नाम से जाना जाता है। हालांकि, 19 अप्रैल से इसे सिर्फ रात 9 बजे के स्लॉट में टेलीकास्ट दिखाया जाएगा, जबकि सुबह 9 बजे के स्लॉट में रात वाले एपिसोड का ही रिपीट टेलीकास्ट होगा। 

इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर पर दी। उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि आने वाले समय में 90 के दशक के पॉपुलर शो 'श्रीकृष्णा' का पुनः प्रसारण भी किया जा सकता है

शशि शेखर को टैग करते हुए जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे श्रीकृष्णा के पुनः प्रसारण की अपील की तो उन्होंने जवाब में लिखा, "हम इस पर काम कर रहे हैं। जल्दी ही आपको अपडेट देंगे। देखते रहिए।" 221 एपिसोड वाला 'श्रीकृष्णा' सबसे पहले 1993 से 1996 के बीच टेलीकास्ट किया गया था। इसके लेखक, निर्देशक और निर्माता रामानंद सागर ही थे।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3