भारत में 3 मई तक लाक डाउन बढ़ाया गया

pm-modi-ne-desh-ko-kiya-sambodhit
प्रधानमंत्री (TPT)
नई दिल्ली। डा.भीमराव अंबेडकर को नमन करने के बाद भारत के सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करना शुरू किया। कहा कि समय रहते ही लॉक डाउन करके बहुत कठोर फैसला लिया गया था, जिससे की समस्या ज्यादा न बढ़े। राज्य सरकारों सहित समाजसेवीयों को भी धन्यवाद दीया।

कहा कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ कर भारत को विजेता बनाना है। कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत में 3 मई तक लाक डाउन की अवधि बढ़ाई जाती है, जिससे कि इस महामारी के खिलाफ भारत विजेता बन सके।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3