BALLIA
STATE
शबे बरात को लेकर सिकंदरपुर में हुई बैठक, प्रशासन की अपील घरों में करें इबादत
Wednesday, April 8, 2020
Edit
धर्मगुरुओं के बैठक करती प्रशासन (TPT) |
सिकन्दरपुर। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलतें पूरे देश मे चल रहें लॉकडाउन को लेकर आगामी पर्व शबे बारात के मद्देनजर उपजिलाधिकारी संगम यादव के नेतृत्व मे प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं संग मंगलवार को दरगाह शाहवली कादरी के नायब मोतवल्ली डॉ सैय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली के आवास पर एक बैठक कर कोरोना महामारी को रोकने व लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने के उपायों के साथ ही सादगीपूर्ण व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करतें हुए शबे बारात मनाने पर चर्चा किया।
यह भी पढ़ें: बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत
धर्मगुरुओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि आज दुनिया कोरोना नामक महामारी से ग्रसित हैं। हम सभी को मिल जुलकर इस महामारी से लड़ना हैं और विजयी होना हैं। इसलिए अब यह जरूरी हैं कि हम लोग गंभीरतापूर्वक लॉकडाउन का पालन करें। कहा कि आप सभी अपनें घरों से ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करतें हुए शबे बारात मनायें व इबादत करें। क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने कहा कि आप सभी जागरूक बनें और दुसरों को भी जागरूक करें।
अगर कहीं भी लॉकडाउन का अनुपालन ठीक ढंग से नही हो रहा हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र का कोई भी गरीब व असहाय भुखा न रहें। आप सभी ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हित कर हमें सूचना दे ताकि हर गरीब के घर प्रशासन खाद्य सामग्री उपलब्ध करा सकें। इस दौरान सभी ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही।
सैयद जाफर मियां, कारी फिरोज, नजरुल बारी, इकबाल हिंदी, खुर्शीद नेता, इस्तियाक अहमद खान, फैजी अंसारी, हाफिज इलियास, आबिद अंसारी, इरशाद मास्टर, रिजवी अहमद व सलमान अंसारी आदि मौजूद रहें।
Previous article
Next article