रामायण ने टीआरपी के मामले में तोड़े सारे रिकॉर्ड

ramayana-broke-all records-in-case-of-trp
TPT

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को लेकर हाल ही में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ऐसे में लोगों को घर से बाहन न निकलने के लिए मना किया गया है। इस बीच सरकार ने दूरदर्शन पर प्रचलित सीरियल रामायण को दोबारा प्रसारित करने की घोषणा की ताकि लोगों को घर पर बोरियत महसूस न हो। अब रामायण ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

यह भी पढ़ें: फिल्म में अभिनय के सवाल पर नेहा ने दिया यह जवाब

रामायण की टीआरपी के टक्कर में अभी कोई भी शो नहीं है। यहां तक कि साल 2015 से लेकर अब तक जनरल एंटरटेनमेंट कैटगरी के मामले में यह बेस्ट सीरियल बना गया है। इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर के माध्यम से दी है। 


उन्होंने बताया, 'मुझे यह बताते हुए काफी मजा आ रहा है कि दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा शो 'रामायण' 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो बन गया है।' उन्होंने यह बात बार्क के हवाले से बताई।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3