बलिया: ये है जरूरी सामान के रेट, इससे अधिक मूल्य पर देने वाले पर होगी कार्रवाई

rate-fix-on-eatable-in-ballia
TPT

बलिया। लॉकडाउन में लोगों को आवश्यक वस्तुएं निर्धारित मूल्य पर प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रत्येक आवश्यक वस्तु का मूल्य निर्धारित कर दिया गया है। 

इसमें प्रति किलोग्राम के हिसाब से ऑटा (गेहूॅं) 28 रु, नमक 20 रु, चावल साधारण 26 से 28 रु, चीनी 38 से 40 रु, चावल बांसमती 95 से 100 रु, हल्दी पाउडर 140 रु, उरद दाल 90 रु, मूंग दाल 106 रु, चना छोटा 55 रु, चना दाल 62 से 65 रु, अरहर दाल 90 रु, मसूर दाल 63 रु, सरसो तेल 110 से 115 रु, रिफाइण्ड पाउच 110 से 115 रु, मैदा 28-30 रु, धनिया पाउडर 120 रु, राजमा 120 रु, सूर्यमुखी खाद्य तेल 115 से 120 रु, सन्तरा 45 रु, केला 40 रु, मिर्च पाउडर 160-170 रु, गुड़ 40 से 42 रु, बेसन 80 रु, लहसून 100 रु, प्याज 32 रु, टमाटर 40 रु, मिर्चा हरा 65 रु, आलू 24 रु, परवल 55 रु है। 


इससे अधिक मूल्य पर अगर कोई बिक्री करता हुआ मिला तो उस पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक चिन्हित दुकान पर आवश्यक खाद्य सामग्री फल, सब्जी का निर्धारित दर की सूची फ्लैक्स के रूप में बनवाकर दुकान पर लगाई जाए।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3