ENTERTAINMENT
लाकडाउन में परेशान हुए सुनिल ग्रोवर तो किया यह काम
Thursday, April 23, 2020
Edit
TPT |
मुम्बई। दुनियाभर मेेंं कोरोना संक्रमण की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में भारत में भी 3 मई तक लाक डाउन घोषित किया गया है। सामान्य लोगों की तरह ही बॉलिवुड सिलेब्स भी अपने-अपने घरों में रहकर टाइम पास कर रहे हैं।
ऐसे में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर नेेेेेे अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बता रहे हैं कि वह लाक डाउन में कैसे टाइम पास कर रहे हैं। सुनील इंडस्ट्री के फेमस कॉमेडियन व फिल्म एक्टर हैं।लेकिन लाक डाउन में उनका हाल बुरा हो गया है। उन्होंने बताया है कि सवेरे सवेरे उठा एक कप चाय पी, बाथरूम गया आकर फिर एक कप चाय पी, नाश्ता में पोहे खाए फिर एक कप चाय पी।
टीवी देखा अब 4 कप धोना है। 4 कप धोऊंगा फिर चाय पियूंगा। सुनील का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। सुनील का गेट प भी थोड़ा अजीब है। उन्होंने सिर पर हैट लगा रखा है। उसके ऊपर गमछा बांध रखा है और कान में मोबाइल।
Previous article
Next article