NATIONAL
NEW DELHI
एक अप्रैल से अब तक कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर में 40% की आई कमी
Friday, April 17, 2020
Edit
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13387 हो गई है। अब तक 437 लोगों की मौत हुई है। राहत की खबर यह है कि एक अप्रैल से अब तक कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर में 40% की कमी आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। बताया कि अब तक 1749 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। रैपिड टेस्ट के लिए 5 लाख किट राज्यों को भेज रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बलिया में भूसे के खेप में अचेत मिला युवक
एक अप्रैल से अब तक संक्रमण बढ़ने की दर में 40% की कमी आई है। देश में रैपिड टेस्टिंग किट बनाने का काम जारी है। रैपिड टेस्टिंग किट में 30 मिनट में रिपोर्ट मिलेगी। मई तक 10 लाख स्वदेशी रैपिड टेस्टिंग किट बनाने का लक्ष्य है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत कोरोना का संक्रमण रोकने में बेहतर है।
Previous article
Next article