लाक डॉउन में तीन दिन तक पैदल चली बारह साल की मासूम ने घर से घंटे भर दूर पहुंच तोड़ दिया दम

three-days-walk-on-foot-a-girl-dies-in-lock-down
TPT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रहने वाली एक लड़की बस से किसी तरह घर पहुंचना चाहती थी। वह निकली और रास्ते में चलते चलते वहां चली गई जहां से कोई लौटकर नहीं आता है। सिर्फ 12 साल की ही लड़की थी। घर का पेट पालने के लिए पड़ोस के तेलंगाना में जाकर खेतों में काम करती थी। 


जमलो नाम की लड़की जब शुरू में 21 दिन का लॉक डाउन हुआ तो किसी तरह बर्दाश्त कर गई। मगर जब लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया तो उसका सब्र जवाब दे दिया। काम तो वैसे भी था नहीं तो उसने घर निकलने की सोची। मंजिल 150 किलोमीटर दूर थी और कोई साधन तो उपलब्ध होने वाला था नहीं। ऐसे में उसने पैदल ही रास्ता तय करना शुरू कर दिया। 3 दिन तक वह चलती रही। 
गांव अभी आधा घंटा भर की दूरी पर था कि जमलो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी और वहीं दम तोड़ दी। उसके साथी बताते हैं कि उसके पेट में दर्द हो रहा था मगर वह चलती रही थी।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3