उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने जारी किया बयान आप भी जानें

vidut-vibhag-ne-jari-kiya-nirdesh-aap-bhi-jane
TPT


लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइटें बंदकर और दीया जलाने की अपील की है। पीएम मोदी की अपील के बाद इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या इस दौरान लाइट के अलावा बाकी इलेक्ट्रानिक सामान जैसे फ्रिज, एसी भी बंद किए जाएंगे। अब लोगों की इसी शंकाओं को दूर करते हुए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने बयान जारी किया है। बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कल सिर्फ लाइटें बंद करें, फ्रिज, एसी और पंखा चलाते रहें।


यूपी बिजली विभाग के अनुसार, पीएम मोदी ने 9 मिनट घरों की केवल लाइट ऑफ करने का अनुरोध किया है। स्ट्रीट लाइट्स, घरों के पंखे, फ्रिज, एसी ,कम्प्यूटर, टीवी ऑफ करने को नहीं कहा गया है। इसके अलावा अस्पताल, आवश्यक सेवाओं से संबंधित पब्लिक यूटिलिटीज, पुलिस स्टेशन, कार्यालय आदि में लाइट्स ऑन रहेंगी।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3