लॉक डाउन के दौरान पति की हुई मौत तो पत्नी ने पति के चिता को दी मुखाग्नि

wife-confessed-to-husband-funeral-pyre-when-husband-dies-during-lock-down
TPT


वाराणसी। एक शख्स की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में कोई नहीं आया उसके बाद मृतक की पत्नी ने खुद ही अपने पति की चिता को मुखाग्नि दी। वाराणसी के बबुरी कस्बे निवासी 40 वर्षीय संतोष जायसवाल की रविवार की सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। संतोष की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। संतोष मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाता था, जब उसकी मौत हो गई तो लॉक डाउन के चलते ग्रामीण भी शव यात्रा में शामिल न हो सके। 


उधर संतोष की पत्नी के पास इतने भी रुपये नहीं थे कि वह शव का अंतिम संस्कार कर पाती। उसके बाद स्थानीय जिला पंचायत सदस्य सूर्यमुनी तिवारी ने पीड़िता की मदद की और अपने निजी साधन से शव को बाबा अवधूत भगवान घाट पड़ाव पर भिजवाया साथ ही अंतिम संस्कार में प्रयोग होने वाले अन्य सामान की भी व्यवस्था की। उसके बाद मृतक की पत्नी गुड़िया ने ही पति की चिता को मुखाग्नि दी। 


अलीनगर की गुड़िया देवी की शादी बबुरी कस्बा के बिहारी जयसवाल के पुत्र संतोष जायसवाल से हुई थी। तीन साल पहले पहली बेटी रोशनी का जन्म हुआ। दो महीने पहले संतोष की तबीयत खराब हो गई, तो उसका उपचार जिला अस्पताल से चल रहा था।  
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3