ACCIDENT
BALLIA
STATE
UTTAR PRADESH
बलिया: साइकिल से जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला
Wednesday, May 27, 2020
Edit
TPT |
बलिया। हल्दी-सहतवार मार्ग पर ट्रक से कुचलने से एक युवक घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक युवक साइकिल से हल्दी की तरफ जा रहा था। वह अभी हल्दी ढाला से पहले ही पहुंचा ही था कि हल्दी की ओर से आती हुई तेज रफ्तार की एक ट्रक ने उसे बुरी तरह कुचल डाला।
युवक की लाश इतनी क्षत विक्षत हो गया है कि उसका शिनाख्त करना मुश्किल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हल्दी पुलिस ने युवक को पहचानने के लिये बहुत से लोगों से पुछ ताछ किया परन्तु उसकी पहचान नही हो सका। युवक काले रंग की पैंट और नीला-सफेद रंग का शर्ट पहने हुए था और गमछा भी लगाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
Previous article
Next article