MURDER
STATE
UTTAR PRADESH
प्रेमिका की शादी दुसरी जगह तय होने पर प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम
Wednesday, May 27, 2020
Edit
![]() |
TPT |
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर ग्राम सभा के राजस्व गांव जमालपुर निवासी मिठाई लाल की पुत्री सोनी की बदहवास प्रेमी ने धारदार हथियार से मंगलवार रात गला काट हत्या कर दी। इस हृदय विदारक घटना से गांव में दहशत व्याप्त हो गया है।
जानकारी के अनुसार मिठाई लाल की बड़ी पुत्री की शादी 10 साल पहले जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में हुआ था। उसका देवर उसी की बहन सोनी से प्रेम करने लगा। वह शादी करना चाहता था। यह मामला परिवार को नहीं पता था और इसकी शादी पिता ने दूसरी जगह तय कर दिया। यह प्रेमी को नागवार गुजरा। उसने बिना सोचे समझे बीती रात धारदार हथियार से युवती के गले पर वार कर दिया।
घटना के बाद परिवार के लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो आस-पास के लोगों के जुटने से पहले आरोपी भाग गया। परिवार के लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जलालपुर थानाध्यक्ष और अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचकर छानबीन करने लगे।
Previous article
Next article