AMERICA
INTERNATIONAL
कोरोना को लेकर चीन और अमेरिका के बीच चल रही जुबानी तनातनी के बीच आया नया मोड़
Friday, May 1, 2020
Edit
TPT |
अमेरिका। कोरोना को लेकर चीन और अमेरिका के बीच चल रही जुबानी तनातनी के बीच एक नया मोड़ आया है। यूएस इंटेलिजेंस कम्युनिटी ने एक तरह से चीन को क्लीन चिट दे दी है। बृहस्पतिवार को कहा कि जानलेवा कोरोना ‘मानव निर्मित’ नहीं है।
कम्युनिटी ने यह भी कहा है कि उपलब्ध सुबूतों और वैज्ञानिक सहमतियों के हिसाब से कोविड-19 वायरस किसी लैब में जेनेटिक मॉडिफिकेशन के जरिये भी नहीं बनाया गया है। दरअसल, अभी तक ट्रंप चीन पर आरोप लगाते रहे हैं कि कोरोना वायरस को चीन स्थित वुहान के लैब में बनाया गया है, जबकि चीन इससे इनकार करता रहा है।
हालांकि, कम्युनिटी ने यह भी कहा कि वे इसकी कड़ी जांच जारी रखेंगे कि कोविड-19 वायरस का फैलाव किसी संक्रमित जानवर के इंसानी संपर्क में आने से हुआ या यह चीन में एक लैब में दुर्घटना के कारण फैलना चालू हुआ। बता दें कि अमेरिका लगातार वायरस को लेकर चीन पर आरोप लगा रहा है।
Previous article
Next article