BALLIA
UTTAR PRADESH
बलिया से पैदल चलकर छपरा पहुंचने वाला युवक निकला कोरोना पाजिटिव मचा हड़कंप
Friday, May 1, 2020
Edit
TPT |
बलिया। बिहार छपरा में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह युवक अररिया का रहने वाला बताया जा रहा है, लेकिन वह बलिया से ही जाते वक्त छपरा में क्वारंटाइन हुआ था। वहां जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। छपरा के स्वास्थ्य विभाग से आ रही सूचना के मुताबिक वह युवक बलिया से ही पैदल अपने घर अररिया जा रहा था। वह जब छपरा की सीमा में प्रवेश किया तो उसे पुलिसकर्मियों ने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया।
वहां के जिस इंजीनियरिंग कालेज में यह युवक क्वारंटाइन था। इस बात की जानकारी बलिया में किसी को नहीं है कि वह युवक बलिया में कहां रहता था। यह जानकारी के बाद शुक्रवार को रेलवे स्टेशन सहित आसपास भी पूछताछ की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग भी अपने स्तर से संबंधित केस के संबंध में जानकारी जुटाने में लगा है। युवक के कोरोना पॉजिटिव होने से पूरे महकमे में खलबली मची है।
Previous article
Next article