रेल पटरी के सहारे पुल पार कर रहा युवक संतुलन बिगड़ने से सरयू नदी में गिरा

a-young-man-fell-in-to-river-saryu-while-crossing-bridge
TPT

बलिया। अपने घर से सैकड़ों किमी दूर दूसरे प्रदेश में रोजगार की तलाश में गए बिहार के बेरोजगार बड़ी संख्या में मांझी सीमा सील होने के बावजूद रेल पुल के सहारे बिहार पहुंच रहे हैं। गुरुवार की सुबह रेल पुल से रेल पटरी के सहारे पुल पार कर रहा एक युवक अचानक संतुलन बिगड़ने से सरयू नदी में गिर गया।

आस पास मछली पकड़ रहे  मछुआरों ने नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन उसे बचाया नही जा सका। रेल पुल के समीप स्थित राम घाट पर सरयू नदी में स्नान कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल से 50 फुट नीचे नदी में गिरा ब्यक्ति हाफ पैंट व गंजी पहने हुए था। कमर में लाल रंग का शर्ट लपेटे हुए था।

उसकी पीठ पर काले रंग का एक बड़ा थैला भी था। घटना की सूचना पाकर राम घाट पहुंचे मांझी के सीओ दिलीप कुमार तथा थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा की देखरेख में तथा समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में शव की खोजबीन शुरू की गई। नदी के गहरे पानी में जाल के सहारे की जा रही खोजबीन हुई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3