BALLIA
STATE
UTTAR PRADESH
जाने बलिया में किस दिन किस समय से किस समय तक कौन सी दुकानें खुलेगी
Tuesday, May 19, 2020
Edit
लॉकडाउन के चौथे चरण में नाई, ड्राई क्लीनर्स की दुकानों को भी खोलने की अनुमति
- बाकी पूर्व में जारी रोस्टर के अनुसार ही खुलेगी सभी दुकानें
TPT |
बलिया। लॉकडाउन के चौथे चरण में नाई, ड्राई क्लीनर्स व प्रेस की दुकानों को भी खुलने की अनुमति दे दी गई है। बशर्ते ये दुकानें बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर बाद 3:30 बजे तक खुलेगी। बाकी पहले की समय सारणी के अनुसार ही दुकानों का संचालन जारी रहेगा। हालांकि फेस मास्क व सुरक्षात्मक उपाय का ध्यान रखना अनिवार्य होगा, वरना विधिक कार्रवाई भी होगी।
बता दें कि समय सारणी के अनुसार किराना, सब्जी, फल, कृषि उपकरण व मैकेनिकल, कृषि, खाद्य पशुपालन से संबंधित दुकान सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुलेगी। जबकि, बिल्डिंग मैटेरियल, आयरन, हार्डवेयर स्टोर, प्लाईवुड, शटरिंग, बांस-बल्ली, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, कंप्यूटर, चश्मा, घड़ी, ऑटोमोबाइल, साइकिल, टायर ट्यूब और इनसे संबंधित सभी रिपेयरिंग की दुकान, जनरल स्टोर, नाई, ड्राई क्लीनर्स व प्रेस की दुकानें बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 10:30 से दोपहर बाद 3:30 बजे तक खुलेंगे। सर्राफा, फर्नीचर, कपड़ा, रेडीमेड (साड़ी, शूटिंग-शर्टिंग), कास्मेटिक, चूड़ी और जूता-चप्पल, रस्सी, कागज के गिलास, झोला डिस्पोजल, कॉपी किताब व स्टेशनरी, खेलकूद का सामान और फोटोस्टेट की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलेगी। मेडिकल के दुकान, डेयरी और गैस सिलेंडर से सम्बन्धित व्यवस्था प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे।
Previous article
Next article