बलिया जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने पर कही ये बात


ballia-dm-hari-pratap-shahi-informed-about-pationt-of-corona-positive
TPT
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि जनपद बलिया में तहसील बैरिया गांव चांद दियर निवासी राहुल कुमार पुत्र अशोक साह का कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह जनपद का पहला केस है। अभी तक जनपद ग्रीन जोन में था। ये अहमदाबाद से जौनपुर से ट्रेन संख्या 09455 से 04.05.2020 को पहुंचा था। 
जौनपुर से बलिया रोडवेज की बस से 05.05.2020 को पहुंचा। बलिया पहुंचने पर DAV इंटर कॉलेज बेल्थरारोड में quarantine करवाया गया। 07.05.2020 को सैंपल लिया गया, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव 11.05.2020 की सुबह आया। राहुल कुमार को  COVID Care facility में ले जाया जा रहा है। राहुल की उम्र 16 वर्ष है और उसमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं था। 
हालांकि राहुल के अलावा और 9 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जो नेगेटिव हैं। जो व्यक्ति राहुल के साथ Quarantine centre पर रह रहे थे, उनको पुनः institutional quarantine करते हुए सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। इसमें मुख्य रूप से बैरिया व रेवती विकासखंड के व्यक्ति हैं।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3