बलिया: निगरानी समिति की बैठक में दिए निर्देश

ballia-me-nigrani-samiti-ki-baithak-sampann
बैठक (TPT)

बलिया। हर गांव में तथा नगर क्षेत्र के हर वार्ड में बाहर से आए लोगों पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति को लगातार सक्रिय किया जा रहा है। संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने सोमवार को नगरपालिका परिषद बलिया क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कीं। उन्होंने कहा कि बाहरी प्रांत या महानगरों से आए लोग होम क्वॉरेंटाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं, इसी पर नजर रखना है। इसमें  आम लोगों का भी सहयोग ले सकते हैं। अगर कोई भी प्रवासी उल्लंघन कर रहा है तो तत्काल इसकी सूचना अपने अधिशासी अधिकारी को दें। 
वहां से जरूरत के हिसाब से कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। कहा कि इस गंभीर और लाइलाज बीमारी से लोगों को बचाने के लिए निगरानी समिति के सक्रिय रहना एकदम जरूरी है। बैठक में अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा सभासद विनोद सिंह निगरानी समिति के मेंबर के रूप में सफाई नायक टैक्स कलेक्टर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद थे।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3