LUCKNOW
POLITICS
STATE
UTTAR PRADESH
कांग्रेस पर जमकर बरसीं बसपा सुप्रीमो
Saturday, May 23, 2020
Edit
TPT |
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रवासी श्रमिकों से पिछले दिनों हुई मुलाकात पर एक डॉक्यूमेंट्री शनिवार को जारी की। जारी इस वीडियो पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने निशाना साधा। उन्होंने इस वीडियो को नाटक बताए हुए कहा कि प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा के लिए भी पहले की कांग्रेस सरकार ही जिम्मेदार है।
इस वीडियो को नाटक बताते हुए कहा कि प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा का कारण कांग्रेस है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ''आज पूरे देश में कोरोना लॉकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा दिख रही है उसकी असली कसूरवार कांग्रेस है क्योंकि आजादी के बाद इनके लंबे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गांव/शहरों में की गई होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ता।
Previous article
Next article