भर्ती में जाने के लिए दौड़ लगा रहे युवकों के ऊपर चढ़ी कार दो की मौत


car-crash-on-running-young

आगरा। जैतपुर में सोमवार की सुबह सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी करने को दौड़ लगाने गए चार युवकों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। दुर्घटना में दो युवकों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर चालक समेत सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी। उसमें फंसे चालक और घायल युवकों को ग्रामीणों और पुलिस ने बाहर निकाल सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। 

जैतपुर इलाके के दर्जनों युवक सेना व पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं जो रोज सुबह पांच बजे गांव के बाहर कई किलोमीटर तक दौड़ लगाने जाते हैं।  सोमवार की सुबह पुष्कर पुत्र राजेश निवासी कस्बा जैतपुर, अनुज पुत्र गिरिजा शंकर निवासी गांव बनकटी जैतपुर, अवनीश निवासी गांव धनकटा जैतपुर और अवधेश पुत्र रामरतन निवासी गांव हरपुरा जैतपुर रोज की तरह ऊदी-इटावा मार्ग पर दौड़ लगाने गए थे।


ऊदी मोड़ से पहले सामने से आती तेज रफ्तार कार ने चारों युवकाें को चपेट में ले लिया। इसमें पुष्कर और अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणाों ने पुलिस की मदद से कार चालक समेत अन्य घायलों को अस्पताल भेजा।
गंभीर रूप से घायल पुष्कर और अवधेश की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3