BALLIA
CORONA
STATE
UTTAR PRADESH
बलिया में कोरोना केस में इजाफा आज 5 नए मरीज मिलने से संख्या पहुंचा 40
Friday, May 29, 2020
Edit
पूरी लिस्ट(TPT) |
बलिया। जिले में शुक्रवार को भी कोरोना के पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस तरह यहां में संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। हालांकि पहले से भर्ती 35 एक्टिव में से 12 की रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आई है। प्रशासन ने 12 को होम क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया। ऐसे में अब यहां सक्रिय केस 28 ही है। जिले में निरंतर बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है। वहीं लोगों द्वारा लाकडाउन पूरी तरह से पालन ना किया जाना अलग चिंता का विषय है।
नये केस
1-करम्बर बेरूआरबारी
2-शिवपुर, बेरूआरबारी
3-धनौती, बेरूआरबारी
4-अहीरौली पांडेय पनीचा, मनियर
5-सुघरछपरा, बैरिया
Previous article
Next article