अगले कुछ घंटों में खतरनाक हो सकता है चक्रवाती तूफान अम्फान

cyclone-ambhan-may-be-dangerous-next-some-hour
TPT

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते बंगाल-ओड़िशा तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में तूफान के और भी ज्यादा खतरनाक रूप लेने की आशंका जताई है। ओडिशा की सरकार ने 12 जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया है। ये आशंका जताई गई है कि 19 मई तक इसकी रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है। इस वजह से ओडिशा, बंगाल में दो दिनों तक भारी बारिश की भी आशंका है।


तूफान के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पार करने और पश्चिम बंगाल को पार करने की बहुत आशंका है। इसके साथ ही इसके गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में 20 मई की दोपहर या शाम के दौरान दीघा (पश्चिम बंगाल) और हटिया द्वीप समूह (बांग्लादेश) के बीच बांग्लादेश में पहुंचने की आंशका है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। मछुआरों को अगले 24 घंटों तक बंगाली की खाड़ी के दक्षिण में नहीं जाने की सलाह दी गई है। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3