कोरोना संकट के बीच नेपाल में आया भूकंप

earthquake-in-nepal-during-corona
TPT

काठमांडू। कोरोना संकट के बीच नेपाल में भूकंप आया है। यह भूंकप सुबह आठ बजकर 14 मिनट पर आया है, जिसके बाद लोग डर गए। भूकंप का केंद्र के बारे में बताया जा रहा है कि भक्तपुर जिले केअनंतलिंगेश्वर इलाके में था। भूकंप की तीव्रता 3.4 था।

इससे पहले 12 मई को भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेपाल के नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 दर्ज किया गया था। उससे समय भी जानमाल के नुकसान नहीं हुआ था। वही नेपाल में साल अप्रैल 2015 में विनाशकारी भूकंप आया था।  जिसमें 9 हजार से अधिक लोग मारे गए थे. राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र काठमांडू से 180 किलोमीटर दूर डोलाखा था। भूकंप राजधानी काठमांडू और आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3