केमिकल प्लांट से गैस लीक होने की वजह से 11 लोगों की गई जान

eleven-died-in-gass-leak-in-visakhapattanam
TPT

विशाखापट्टनम। जिले में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के केमिकल प्लांट से गैस लीक हो गई जिसकी वजह से 11 लोगों की जान चली गई है। 1000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। सैकडों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों और घायलों में कई बच्चे और महिलाएं भी हैं।

एलजी पॉलीमर्स नाम की कंपनी का यह केमिकल प्लांट गोपालपट्नम इलाके में एक गांव के नजदीक स्थित है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा है कि गैस 5,000 टन के दो टैंकों से लीक हुई जिनकी मार्च में तालाबंदी लागू होने के बाद से देख रेख नहीं हुई थी। पुलिस के अनुसार टैंकों के अंदर अपने आप केमिकल रिएक्शन हुआ जिस से टैंक गर्म हो गए और गैस लीक हो गई।


बताया जा रहा है कि गैस लीक होने के बाद कई लोग बेहोश हो कर सड़क पर ही गिर पड़े और कइयों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ महसूस की। पुलिस, एंबुलेंस और आग बुझाने वाली गाड़ियां वहां पहुंच गईं और सभी प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। 
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3