KANPUR
STATE
UTTAR PRADESH
ट्राला व ट्रक के जोरदार भिड़ंत में 11 प्रवासी कामगार घायल
Wednesday, May 20, 2020
Edit
TPT |
कानपुर। मंगलवार देर रात कानपुर के बिल्हौर में प्रवासी कामगार हादसे का शिकार हो गए। नानामऊ रोड पर प्रवासी कामगारों को लेकर जा रहे ट्रक की सामने से आ रहे ट्राला ट्रक से भिड़ंत हो गई। जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों ट्रक पलट गए। हादसे में 11 प्रवासी कामगार घायल हुए हैं, पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया है।
गुरुग्राम की एक फैक्ट्री में नौकरी करने वाले 43 मजदूरों को लेकर ट्रक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ जा रहा था। उन्नाव में बांगरमऊ थाने की पुलिस ने 7:45 बजे ट्रक को रोक लिया और चालक से वापस जाने को कहा। इसके बाद ट्रक चालक वापस एक्सप्रेस-वे से अरौल कट से जीटी रोड पर आ गया। इसके बाद जीटी रोड से कानपुर की ओर बढ़कर लखनऊ जाने के लिए नानामऊ रोड पर चल दिया। कुछ दूर चलते ही 8:15 बजे आरबीएस कोल्ड स्टोर के पास सामने से आ रहे ट्राला ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक पलट गये। ट्राला सड़क की ओर और ट्रक किनारे खंती में जा गिरा।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालना शुरू किया। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर यातायात थम गया। सूचना पर अरौल चौकी और बिल्हौर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने 11 घायलों को सीएचसी भिजवाया, जिसमें छह की हालत गंभीर होने चलते हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया।
Previous article
Next article