अरेंज जोन में 12 मई से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन


evaluation-of-up-board-answer sheets-frommay-tweleve-in-orange-zone

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ग्रीन जोन वाले जिलों के बाद अब ऑरेंज जोन में भी शुरू होगा। शुक्रवार को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के मुताबिक, 12 मई से ऑरेंज जोन में आने वाले 36 जिलों में बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग शुरू होगी।


अरेंज जोन वाले जिन 36 जिलों में मूल्यांकन शुरू होगा उनमें गाजियाबाद, हापुड़, बस्ती, बागपत, बदायूं, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई और कौशांबी शामिल हैं।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3