EDUCATION
तीन महीने का फीस माफ कर पेश किया मिसाल
Friday, May 22, 2020
Edit
बलिया। सिकन्दरपुर क्षेत्र के बालुपुर रोड में स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के एमडी मयंक राय ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अभिवावकों के नाम एक पत्र जारी कर बताया हैं कि नये एवं पुराने सभी बच्चों की अप्रैल, मई व जून महीने तक की पूरी फीस माफ कर दी गई हैं। बताया कि कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी के बीच विद्यालय द्वारा तीन महीने की फीस माफ कर राष्ट्रहित मे हमनें अपने स्तर से एक छोटा सा योगदान दिया है।
विद्यालय प्रशासन व्यक्तिगत रुप से आर्थिक लाभ की परवाह न करते हुए सभी अध्यापकों को भी भुगतान करेगा, जिससे वे और उनका परिवार भी इस विपदा की घड़ी मे सुरक्षित रहें। अभिवावकों को विश्वास दिलाते हुए मयंक राय ने बताया कि इस विकट घड़ी में विद्यालय सदैंव आप सबके साथ है। वह विद्यालय द्वारा निरंतर ऑनलाइन की कक्षाएं चल रही है, जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिले। अंत में उन्होंने सभी से लाक डाउन का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर ख्याल रखने का अपील किया।
Previous article
Next article