बस्‍ती जिले में एक साथ कोरोना के 50 नए संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप

fifty-corona-pasient-found-togather-in-basti
TPT

गोरखपुर। बस्‍ती जिले में एक साथ कोरोना के 50 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ ही बस्ती में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हो गई है। 

संक्रमित मरीजों में एक नवजात शिशु भी शामिल है। बस्ती से चार दिन में कोरोना जांच के लिए 279 सैंपल संकलित कर भेजे गए थे। इनकी रिपोर्ट मंगलवार की शाम जारी की गई है। संक्रमित मरीजों में सभी प्रवासी मजदूर हैं।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3