गंगा में नहाते समय डूबे पांच किशोर गोताखोरों के सहयोग से निकाले गए शव

five-young-drown-in-ganga-while-bathing
लगी भींड़ (TPT)


वाराणसी। अस्सी घाट के सामने शुक्रवार को गंगा में नहाते वक्‍त पांच किशोर डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। वहीं गोताखोरों की मदद से सभी युवकों के शव बाहर निकाल लिया गया है। 

डूबे हुए तौसीफ पुत्र रफीक, फरदीन पुत्र मुमताज (14 वर्ष),  सैफ पुत्र इकबाल (15 वर्ष), रिजवान पुत्र शहीद (15 वर्ष), सकी पुत्र गुडंडू (14 वर्ष) हैं। सभी वारी गढही रामनगर के ही निवासी है। बताया जा रहा है कि नहाते समय ये टिक-टॉक पर वीडियो बना रहे थे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3