BALLIA
STATE
UTTAR PRADESH
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा कलम सम्मान से नवाजे जाने वाले पत्रकारों, साहित्यकारों व कवियों की तीसरी सूची में बलिया के चार कलमकार
Saturday, May 23, 2020
Edit
![]() |
TPT |
प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा अपने ऊर्जावान सक्रिय पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संगठन के प्रति उनकी विशेष दक्षता को देखते हुए उन्हें प्रदान किया जाने वाला कलम सम्मान का तीसरा चरण भी आज घोषित कर दिया गया . इसमें कुल 35 लोगों को सम्मानित किया गया है। वर्तमान वैश्विक आपदा के समय अपनी ललित लेखनी से जन जागृति करते हुए पत्रकारिता धर्म का अत्यंत सफलतापूर्वक निर्वाह करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा अपने सदस्यों एवं पदाधिकारियों तथा सम्मानित कवियों को कलम सम्मान से सम्मानित किया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि देशभर से कलम सम्मान द्वारा सम्मानित होने वाले कुल 151 पत्रकारों साहित्यकारों और कवियों को पांच चरणों में सम्मानित किया जा रहा है जिसमें पहले चरण में कल 20 कलम कारों को अलंकृत किया गया था और दूसरे चरण में कुल 26 लोग सम्मानित किए गए थे आज तीसरे चरण में सम्मानित होने वाले इस प्रकार हैं।
श्याम सुंदर सिंह पटेल प्रयागराज कलम शास्त्र, विद्या कांत मिश्र प्रयागराज कलम वागीश, सुजाता पांडे प्रयागराज कलम शक्ति, मनीष द्विवेदी प्रयागराज कलम क्रांति, सुजाता मौर्य प्रयागराज कलम शक्ति, सरिता श्रीवास्तव प्रयागराज कलम शक्ति, डॉ रश्मि शुक्ला प्रयागराज कलम शक्ति, श्रीमती चंदा सिंह प्रयागराज कलम शक्ति, कनक लता प्रयागराज कलम शक्ति, श्रीमती संगीता शर्मा प्रयागराज कलम शक्ति, पवन द्विवेदी प्रयागराज कलम पुंगव, उमापति राही प्रयागराज कलम सुमेरु, श्रीमती स्नेहा सिंह प्रयागराज कलम शक्ति, राजेंद्र सिंह प्रयागराज कलम किरण, राजकुमार याज्ञिक चित्रकूट तपस्वी, अखिलेश दीक्षित चित्रकूट कलम ऋषि।
संतोष कुमार शर्मा बलिया कलम (उपसंपादक बलिया एक्सप्रेस), बृजेश कुमार सिंह बलिया कलमकार, डॉक्टर सुनील ओझा बलिया कलम प्रकाश( उपसंपादक बलिया एक्सप्रेस), संतोष कुमार द्विवेदी बलिया कलम पुजारी, अनंत राम पाण्डेय अयोध्या कलम, संत अरूण कुमार पांडेय अयोध्या कलम सूर्य, ज्ञानेंद्र कुमार पाठक प्रयागराज कलम कमल, राकेश कुमार शुक्ला प्रयागराज पंकज, अमित कुमार मिश्र प्रतापगढ़ कलम सरोज, डॉ विजय यादव प्रतापगढ़ कलम वारिधि, विनोद कुमार मिश्र प्रतापगढ़ कलम निधि, कुलदीप विश्वकर्मा प्रतापगढ़ कलम प्रदीप, सुरेश मिश्र मदन प्रतापगढ़ कलम महीप, अंकित पाठक प्रतापगढ़ कलम गौरव, धर्मेंद्र मिश्र प्रतापगढ़ कलम तिलक, अशोक तिवारी प्रतापगढ़ कलम ज्ञान, अवनीश मिश्र प्रतापगढ़ कलम प्रज्ञा, पुरुषोत्तम प्रांतीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश कलम पदम और दिलीप त्रिपाठी जिला अध्यक्ष पन्ना मध्य प्रदेश कलम राज सम्मान से सम्मानित किए गए हैं। शेष चयनित पत्रकारों की सूची अतिशीघ्र जारी की जाएगी सम्मान का यह क्रम पत्रकारिता दिवस 30 मई तक अनवरत जारी रहेगा।
Previous article
Next article