EDUCATION
NATIONAL
NEW DELHI
सरकार एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों के मसले पर आए पटना हाईकोर्ट के फैसले का करेगी सम्मान दो दिनों में जारी होगा लेटर
Tuesday, May 19, 2020
Edit
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि सरकार एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों के मसले पर आए पटना हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी। उन्होंने NIOS D.EL.Ed कोर्स करने वाले शिक्षकों के सवालों के जवाब में कही। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि आने वाले 2 दिनों में लेटर जारी कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट ने नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के उस आदेश को खारिज कर दिया था जिसमें उसने प्राइमरी टीचरों की बहाली में 18 महीने के डीएलएड कोर्स को अमान्य करार दिया था। पटना हाईकोर्ट के इस फैसले से एनआईओएस डीएलएड डिग्रीधारियों को बड़ी राहत मिली थी। हाईकोर्ट ने डिप्लोमा इन एलिमेंटरी डिग्रीधारियों को शिक्षक बहाली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दे दी थी।
Video Source -DD News
Previous article
Next article