BIHAR
STATE
सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों को अपने स्कूलों में मौजूद रहने का फरमान जारी
Wednesday, May 20, 2020
Edit
पटना। बिहार में लॉकडाउन के बीच शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों को अपने स्कूलों में मौजूद रहने का फरमान जारी किया है। यदि उनके स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर नहीं है तो शिक्षक उसके संचालन व व्यवस्था में सहयोग देंगे।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने सभी डीएम व डीईओ को इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सूबे के छह हजार स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर हैं। शोध प्रशिक्षण निदेशक विनोदानंद झा के मुताबिक रोजाना करीब 100 स्कूलों में नए केन्द्र बनाए जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि शिक्षक स्कूल में मौजूद रहें और क्वारंटाइन सेंटर में योगदान करें। साथ ही स्कूलों के रसोइयों को भी इस कार्य में लगाने का आदेश दिया है।
Previous article
Next article