NATIONAL
NEW DELHI
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3604 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 70, 756
Tuesday, May 12, 2020
Edit
TPT |
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3604 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 70, 756 हो गई तथा इस दौरान 87 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 2293 पर पहुंच गया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 70,756 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2293 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 22455 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में 23401 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 868 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में 4786 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 8541 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 513 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 2780 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है। यहां इससे अब तक 7233 लोग संक्रमित हुए हैं तथा कोरोना के संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े में कोई बदलाव नहीं हुआ है और मृतकों की संख्या 73 बनी हुई है। वहीं 2129 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
राजस्थान में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां अब तक 3988 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं तथा 113 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में 2264 लोग कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार हो गई है और यह संख्या 8002 तक पहुंच गई है तथा इस वायरस से 53 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं 2051 लोग इस संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 3573 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अपरिवर्तित है यह राज्य में 80 लोगों की मौत हुई है।
वहीं 1758 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 1275 लोग संक्रमित हुए हैं तथा कोरोना से जान गंवाने वालों और ठीक होने वालों की संख्या को कोई वृद्धि नहीं हुई है। राज्य में जहां कोरोना से 30 लोगों जान गई है। वहीं 800 लोग अब तक ठीक हुए हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 2018 और कर्नाटक में 862 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 45 और 31 बनी हुई है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 879 हो गई है और 10 लोगों की मृत्यु हुई है।
पश्चिम बंगाल में 190, पंजाब में 31, हरियाणा में 11 और बिहार में छह, केरल में चार, झारखंड और ओडिशा में तीन-तीन, हिमाचल प्रदेश, असम और चंडीगढ़ में दो-दो तथा मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हुई है।
Previous article
Next article