BALLIA
STATE
UTTAR PRADESH
बलिया में आज मिले कोरोना के दो नए केस दो क्षेत्र हाटस्पाट घोषित
Saturday, May 30, 2020
Edit
TPT |
बलिया। बलिया में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा, जिससे संक्रमित मरीजों की तादाद दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को जिले में दो नए मरीज मिलने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 30 हो गई है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने की है। बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी का एक तथा दूसरा नगरा ब्लॉक के अतरौली गाँव का निवासी है।
बता दे कि शुक्रवार को पहले से भर्ती 40 में से 12 की रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आने पर प्रशासन में 12 मरीजों को छोड़ दिया और होम क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया है। शुक्रवार को संक्रमित मरीजों में तीन बेरुआरबारी ब्लाक के करम्मर, शिवपुर, धनौती के थे, जबकि एक मनियर ब्लॉक के पांडे के अहिरौली और दूसरा बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा गांव का निवासी था।
बता दे कि जिले में अब तक कुल 42 पॉजिटिव केस थे। इनमें से चार मरीज को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है, जबकि 12 स्वस्थ होने पर छोड़ दिया गया है. शेष बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में हैं।
Previous article
Next article