लॉकडाउन की वजह से मायके फंसी महिला तो पति ने की दूसरी शादी

mayake-me-fashi-mahila-to-pati-ne-ki-dusari-shadi
TPT


नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लॉकडाउन की वजह से एक महिला अपने मायके में फंस गई। इस पर उसके पति ने दूसरी शादी कर ली। जब यह बात महिला को पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई अब उसने समाजसेवी संगठनों से मदद की गुहार लगाई है।

सामाजिक संगठन का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत एसएसपी से करेंगी, ताकि पीड़ित महिला को इन्साफ मिल सके।  मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष ने बताया कि कोहाड़ापीर की नसीम का निकाह नगरिया तालाब निवासी नईम मंसूरी के साथ 2013 को हुआ था नसीम के तीन बच्चे हैं बीती 19 मार्च 2020 को नसीम को उसका शौहर मायके छोड़ आया था। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद से लॉकडाउन शुरू होने से उसकी बीवी मायके में ही रह गई। इसी बीच नईम मंसूरी ने रिश्तेदार की लड़की से दूसरा निकाह कर लिया।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3