EDUCATION
कोरोना संकट के बीच 15 जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल गाइडलाइन बनाने में जुटी सरकार
Friday, May 22, 2020
Edit
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच मार्च से बंद स्कूल 15 जुलाई से खुल सकते हैं। जिसे लेकर सरकार गाइडलाइन बनाने में जुट गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल में पढ़ाई के लिए गाइडलाइंस तैयार कर रहा है, जिसे जल्द ही जारी किया जा सकता है।
खबर के मुताबिक एक दिन में 33 फ़ीसदी या 50 फ़ीसदी बच्चे ही स्कूल जाएंगे। उपलब्ध संसाधनों के आधार पर राज्य सरकार और स्कूल प्रशासन तय करेंगे कि कितने बच्चे बुलाने हैं। छात्रों की संख्या के आधार पर हाथ धोने की सुविधा, पीने के पानी के नल, टॉयलेट इत्यादि बढ़ाने पड़ सकते हैं। 50 फिसदी छात्रों का फार्मूला लागू करने वाले स्कूलों में छात्र सप्ताह में 2 और 33 फ़ीसदी का फार्मूला लागू करने वाले स्कूलों में छात्र सप्ताह में 3 दिन ही स्कूल जाएंगे। बाकी दिन ऑनलाइन पढ़ाई होगी। संक्रमण की स्थिति के आधार पर जून के अंतिम सप्ताह में गाइडलाइन का रिव्यू किया जाएगा, जिसके बाद ही नई गाइडलाइंस जारी की जाएगी।
Previous article
Next article