बलिया: तेज रफ्तार मिनी ट्रक के धक्के से अधेड़ की मौत

one-died-in-road-accident-in-ballia
TPT

बलिया। नगरा गड़वार मुख्य मार्ग पर बुधवार को नहर पुलिया पार करते वक़्त तेज रफ्तार मिनी ट्रक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

नगरा कस्बा कोईरी बारी निवासी 55 वर्षीय झींगुर वर्मा मकान निर्माण हेतु ईट के लिए भट्ठे पर पैसा जमा करने के लिए सायकिल से गए थे। पैसा जमा कर नहर पकड़ कर घर आ रहे थे। नगरा गड़वार मुख्य मार्ग को पार कर रहे थे तभी नगरा के तरफ से जा रहा तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने धक्का मार दिया। 

इससे वे घायल हो गए। आसपास के लोग पीएचसी पर ले गए, जहा  चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनइ लाज हेतु मऊ ले जा रहे थे कि मार्ग में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु बलिया भेज दिया। इधर दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस  ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई है।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3