TRADING
दिल्ली में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार, आंधी आने के आसार
Sunday, May 17, 2020
Edit
TPT |
नई दिल्ली। दिल्ली का अधिकतम पारा शनिवार को 40 डिग्री से पार पहुंच गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को धूलभरी आंधी आ सकती है। तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ने लगी। तीखी धूप के चलते तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है। सफदरजंग मौसम केंद्र में शनिवार का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
वहीं न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। इस सीजन में यह तीसरा मौका है जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर गया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को धूल भरी तेज आंधी आ सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने का अनुमान है। धूल भरी आंधी के चलते लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। आंधी के चलते हवा में धूल की मात्रा बढ़ेगी और इससे दृश्यता का स्तर भी प्रभावित होगा।
Previous article
Next article