बैसाखी के सहारे दिल्ली से बलिया के लिए निकला युवक


young-man-set-out-for-ballia-from-delhi-with-the-help-of-baisakhi
TPT

वाराणसी। बाहर कमाने गए मजदूर व कामगार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं लोग आटो से तो कहीं साइकिल से और कही तो पैदल ही लोग अपने घर आने के लिए मजबूर हैं। ऐसा ही एक वाकया गत दिनों देखने को मिला जब बलिया का एक युवक जो गया था काम की तलाश में पर दिव्यांग हो गया है। एक घटना में उसको अपनी एक टांग गवानी पड़ी है। वह लॉकडाउन के चलते दिल्ली से बैसाखी के सहारे ही पिता के साथ अपने घर के लिए निकल पड़ा था। युवक काफी परेशान था। एक पैर कट जाने से उसे काफी दिक्कतें भी आ रही हैं।  उसके एक पैर में जूते भी नहीं थें, जिसमें वह पॉलिथीन बांधकर किसी तरह बैशाखी के सहारे चलता हुआ आगे बढ़ रहा था। 

बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता था। उसका पैर कंपनी में काम करते समय कट गया था। दिल्ली में कंपनी ने सिर्फ 1 महीने इलाज कराया। इलाज के दौरान उसने अपने पिताजी को भी दिल्ली बुला लिया था कि इसी बीच लॉकडाउन लग गया। लॉकडाउन के दौरान बलिया में युवक की दादी का भी देहांत हो गया, इस दौरान दिल्ली में ही बाप और बेटे फंसे रहे। कोई सहारा न मिला तो यह लोग पैदल ही दिल्ली से निकल पड़े थे। कभी पैदल तो कभी ट्रकों के सहारे दोनोें मोहनसराय तक पहुंच गए।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3