बलिया में युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी

a-dead-body-of-person-found-in-a-field

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा ग्राम सभा के पश्चिम खजौती मौजा स्थित एक खेत में बुधवार की देर शाम एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। 
क्षेत्र के किसी थाने में में किसी युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से अनुमान लग राया जा हा है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव को खेत में फेंका गया होगा। शाम को कुछ युवक दौड़ने के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुत्तों का झुंड एक खेत में कुछ नोच रहा है। संदेह होने पर युवक पास पहुंचे तो सिर कटा शव देख सन्न रह गए। 

कुत्तों ने शव को क्षतविक्षत कर दिया गया था। सूचना पाकर एसएचओ शैलेश कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3