TRADING
बन रहे थे पकवान तिलक की हो रही थी तैयारी तभी लड़की वालों को मिली ऐसी खबर कि मच गया हड़कंप
Friday, June 26, 2020
Edit
तिलक के दिन ही दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव, एनएमसीएच में कराया गया भर्ती।
पटना। बिहार के पटना जिले के दनियावां में तिलक वाले दिन ही दूल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद घर में हो रही शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई और दूल्हा को आनन-फानन में पटन के एनएम सीएच में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है 25 जून को तिलक आना था, जिसकी सारी तैयारियां की जा चुकी थी। घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे और सारे रिश्तेदार आए हुए थे। खाने की सारी तैयारियां की जा रही थी, उसी वक्त घर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंच गई और बताया कि दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
जिसके बाद घर में उस वक्त हड़कंप मच गया। परिजनों का कहना है कि लड़का डेढ़ माह पहले ही हरियाणा से घर आया था। हालांकि उसने चार दिन पहले ही अपनी जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और गुरुवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। परिजनों ने पहले को लड़के को अस्पताल भेजने से इंकार कर दिया, पर स्वास्थ्य कर्मियों के समझाने के बाद राजी हुए और दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया।
Previous article
Next article