आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर महिला की मौत, मचा कोहराम

गांव की रहने वाली महिला रजवतिया  जितौरा गांव में खेत में रोपनी कर रही थी,उसी समय तेज बारिष आगई और गरज के साथ चमकी बदल से गिरी आकाशीय बिजली  की चपेट में आने से  महिला मजदूर की मौके पर मौत हो गयी। 
a-woman-died-die-to-akashiy-bijali
बिलखते परिजन

बलिया। बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के केवरा गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से रजवतिया देवी(43 साल)की मृत्यु हो गयी।

बताया जाता है कि केवरा गांव की रहने वाली महिला रजवतिया  जितौरा गांव में खेत में रोपनी कर रही थी,उसी समय तेज बारिष आगई और गरज के साथ चमकी बदल से गिरी आकाशीय बिजली  की चपेट में आने से  महिला मजदूर की मौके पर मौत हो गयी। 

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। गांव में मचा कोहराम परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3