बलिया: सड़क दुर्घटना में महिला की हुई मौत

महिला अपने पति के साथ सड़क किनारे स्थित अपनी झोपड़ी की मरम्मत कर रही थी। इसी बीच कासिमामाद की तरफ से तेज रफ्तार आ रही कार उसे रौंदते हुए निकल गई। 
a-woman-died-in-road-accident

बलिया। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग के हिताकापुरा मोड़ के पास शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर प्रमिला देवी (38वर्ष) पत्नी प्रवीण कुमार निवासी इस्लामपुर गोरया थाना बिलरियागंज (आजमगढ़) की मौत हो गई। 

महिला अपने पति के साथ सड़क किनारे स्थित बपनी झोपड़ी की मरम्मत कर रही थी। इसी बीच कासिमामाद की तरफ से तेज रफ्तार आ रही कार उसे रौंदते हुए निकल गई। इससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3