बलिया: पोखरे में नहाते समय डूबने से युवक की मौत

a-young-died-while-bathing-in-pond
TPT

बलिया। क्षेत्र के खनवर स्थित खाकी बाबा पोखरे में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। युवक की मौत से गॉव में कोहराम मचा हुआ है। 

थाना क्षेत्र जहांगीरापुर के कुछ युवक खनवर गॉव स्थित खाकी बाबा के पोखरे में मंगलवार नहाने गए थे। ये युवक अपने गॉव के साथी 25 वर्षीय युवक मिथिलेश को भी पोखरे पर नहाने के लिए बुला लिये। नहाते वक्त मिथिलेश गहरे पानी में जाने से डूब गया। अन्य युवक जब मिथिलेश को नहीं देखे तो पोखरे में तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद युवक मिथिलेश को पोखरे से बाहर निकाला और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3