CARRIER
EDUCATION
जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर एक करोड़ का हुआ भुगतान वह निकली बेरोजगार
Wednesday, June 10, 2020
Edit
फोटो: the panel times |
लखनऊ। शिक्षा विभाग और सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बनी अनामिका शुक्ला का सच सामने आ गया है। जिस अनामिका शुक्ला के डाक्यूमेंट्स के सहारे फर्जीवाड़ा कर 25 जगहों पर एक साथ अलग-अलग महिलाओं ने नौकरी करते हुए करीब 1 करोड़ रुपए की सैलरी का भुगतान लिया, उन्होंने तो नौकरी की ही नहीं। असल में वह तो बेरोजगार हैं।
यह सच उस वक्त सामने आया जब गोंडा निवासी असली अनामिका शुक्ला अपने डाक्यूमेंट्स के साथ बीएसए ऑफिस पहुंचीं। अनामिका शुक्ला ने अपने शिकायत पत्र में लिखा, मैंने वर्ष 2017 में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में साइंस टीचर के लिए अप्लाई किया था।
यह भी पढ़ें: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विज्ञान पढ़ाने वाली शिक्षिका ने तेरह महिने में कमाया एक करोड़
पोस्टिंग के विकल्प के तौर पर सुलतानपुर, जौनपुर, बस्ती, मिर्जापुर और लखनऊ जिले भरे थे। लेकिन काउन्सलिंग में कहीं भी शामिल नहीं हुई और न ही वर्तमान में कहीं नौकरी कर रही हूं।
अनामिका शुक्ला के डाक्यूमेंट्स को देखने और उसके शिकायत पत्र के आधार पर बीएसए गोंडा डॉ इंद्रजीत प्रजापति ने ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करवाया है। साथ ही सभी डाक्यूमेंट्स को शासन के पास भी भेजा है।
Previous article
Next article